
लोग आजकल पेट्रोल पंप में काफी सावधानी रखते है, इसी सावधानी के चलते वह 100 रुपए की जगह 110 रुपए का पेट्रोल भरवाते है, क्या आपने कभी गौर किया है, की पेट्रोल पंप पर कई लोग हमेशा 110, 210 या 510 रुपए का ही पेट्रोल डलवाते है, इसके पीछे छुपा है एक खास राज और बड़ा फायदा, जिसे ज्यादातर लोग नहीं जानते।
यह भी देखें: Bank Privatization 2025: सरकार का बड़ा फैसला, ये सरकारी बैंक होगा प्राइवेट! क्या आपका खाता भी है यहां?
₹110, ₹210, ₹510 का पेट्रोल भरवाना फायदेमंद?
अधिकतर पेट्रोल पंप पहले से ही 100, 200 या 500 रूपये के राउंड फिगर को पहले से सेट कर देते हैं, जिसकी एंट्री के लिए कर्मचारी केवल एक बटन सिस्टम दबाते हैं, जिससे समय और मेहनत दोनों बचती है, जिसे देखते हुए लोगों के मन में यह धारणा बैठ जाती है की इन नंबरों के जरिए कुछ सेटिंग्स करके तेल कम दिया जा रहा है, जिससे बचने के लिए लोग 110, 210, 510 रुपये का तेल भरना एक बेहतर विकल्प मानते हैं और उन्हें लगता है की इससे तेल चोरी या कम नहीं भरा जाएगा। हालांकि ऐसा नहीं है पेट्रोल पंप की मशीन लीटर में तेल देने के लिए बनाई गई है यानी उसकी हर गणना लीटर के हिसाब से की जाती है।
यह भी देखें: MP किसानों को खेतों की तारबंदी पर ₹1.5 लाख की मदद, ऐसे करें अप्लाई
क्या है तेल भरवाने का सही तरिका
आज के समय लगभग हर पेट्रोल पंप पर डिजिटल मशीने लगाई गई होती है, जो लीटर के हिसाब से ही तेल देने के लिए डिजाइन की जाती हैं, ऐसे में इन मशीनों के जरिए तेल की चोरी करना संभव नहीं है, ऐसे में जब आप अपनी संतुष्टि के लिए 110 या 120 रूपये का तेल लेते हैं, तो हो सकता है की इस गणना में कुछ राउंडऑफ हो जाए लेकिन इस बात का कोई प्रमाण नहीं है की ऐसा करने से आपको तेल ज्यादा या सही मिलेगा, ऐसे में अगर आप सही माप में तेल लेना चाहते हैं तो सबसे बेहतर तरिका है की आप लीटर के हिसाब से तेल भरवाएं, ऐसा करने से आपको उतना लीटर तेल ही मिलेगा जितना अपने पैसे दिए है।
और आप साथ ही अपनी संतुष्टि के लिए तेल भरवाते समय आप मीटर रीडिंग की जाँच कर सकते है, और साथ ही प्रिंटेड रसीद भी ले सकते हैं।