News

Vodafone Idea Offer: धमाकेदार ऑफर! सिर्फ ₹1 में पाएं ₹4,999 का रिचार्ज प्लान, सालभर अनलिमिटेड इंटरनेट फ्री

Vodafone Idea (Vi) अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है, Vi इस स्पेशल ऑफर के तहत यूजर्स को 4,999 रुपए वाला रिचार्ज प्लान, मात्र 1 रुपए में दे रहा है, यह ऑफर Vi ऐप पर खेले जाने वाले Galaxy Shooters गेम से जुड़ा है और इसे ग्राहक केवल 31 अगस्त 2025 तक ही हासिल कर सकते हैं

Published On:
Vodafone Idea Offer: धमाकेदार ऑफर! सिर्फ ₹1 में पाएं ₹4,999 का रिचार्ज प्लान, सालभर अनलिमिटेड इंटरनेट फ्री
Vodafone Idea Offer: धमाकेदार ऑफर! सिर्फ ₹1 में पाएं ₹4,999 का रिचार्ज प्लान, सालभर अनलिमिटेड इंटरनेट फ्री

Vodafone Idea (Vi) अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार ऑफर लेकर आया है, Vi इस स्पेशल ऑफर के तहत यूजर्स को 4,999 रुपए वाला रिचार्ज प्लान, मात्र 1 रुपए में दे रहा है, यह ऑफर Vi ऐप पर खेले जाने वाले Galaxy Shooters गेम से जुड़ा है और इसे ग्राहक केवल 31 अगस्त 2025 तक ही हासिल कर सकते हैं।

क्या है ऑफर

Vi ने एक अनोखा गेम -बेस्ड प्रमोशनल ऑफर लॉन्च किया है, कंपनी के ब्लॉग के अनुसार, ग्राहक Vi ऐप पर जाकर Galaxy Shooters गेम खेल सकते हैं, इस गेम में यूजर्स को ड्रोन पर शूट करके जेम्स (gems) कलेक्ट करने होते हैं, जितने ज्यादा जेम्स आप जीतेंगे, उतने बड़े रिवार्ड्स आपको मिलेंगे, जिसमें से एक 4,999 रुपये वाला प्लान भी है। यूजर्स 1 रुपये में 4,999 रुपये वाला प्लान रिवॉर्ड के तौर पर पा सकते हैं।

31 अगस्त तक मिल रहा ऑफर

Telecomtalk की रिपोर्ट के अनुसार, Vi Games पर Galaxy Shooters का फ्रीडम फेस्ट एडिशन 31 अगस्त, 2025 तक मौजूद है, इस गैलेक्सी शूटर्स फ्रीडम फेस्ट में यूजर्स को कई रिवॉर्ड मिल रहे हैं, रिवॉर्ड की लिस्ट में 4,999 रुपये का रिचार्ज प्लान भी शामिल है, इस फेस्ट में कंपनी यूजर्स को 4,999 रुपये का वाला एनुअल प्लान सिर्फ 1 रुपये में ऑफर कर रही है।

प्लान में मिलतें हैं ये बेनिफिट्स

बता दें कि 4,999 रुपये वाले प्लान में Vi अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ हर रोज 2GB मोबाइल डेटा और डेली 100 फ्री SMS देता है, इसके साथ ही इस पैक में अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिलता है, इतना ही नहीं, प्लान ViMTV और अमेजन प्राइम के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आता है, कंपनी के इस प्लान में यूजर्स को रात 12 बजे से लेकर दिन के 12 बजे तक अनलिमिटेड डेटा दिया जाता है, इसके अलावा, इसमें वीकेंड डेटा रोलओवर भी मिलता है, बता दें कि प्लान की वैलेडिटी 365 दिन यानी पूरा एक साल है, इतने सारे बेनिफिट्स यूजर्स को सिर्फ 1 रुपये में मिल रहे हैं।

Vodafone Idea Offer
Author
Rohit Kumar

Follow Us On

Leave a Comment