
School Closed: भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को बंद करने के सख्त निर्देश दिए हैं। हाल ही में मौसम विभाग ने भयंकर बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। 28 और 29 जुलाई को बच्चों की छुट्टी होने वाली है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सरकार ने अवकाश की घोषणा की है। अक्सर भारी बारिश से सड़कों में पानी भर जाता है गांव के रास्ते टूट जाते हैं और बच्चों को इन दुर्गम रास्तों से होकर स्कूल आना होता है जिससे उनके साथ दुर्घटना अथवा परेशानी होती है।
यह भी देखें- RBI ने दिया बड़ा संकेत, UPI से ट्रांजैक्शन करना होगा महंगा? UPI से पैसे भेजने के लिए चुकानी होगी फीस
बारिश में मिलेगी छात्रों को राहत
अधिक बारिश होने की वजह से दूर दराज क्षेत्र अथवा गांव के बच्चों को स्कूल आने में काफी समस्या होती है क्योंकि रास्ते बहुत ख़राब रहते हैं जिनमे दुर्घटना होने की सम्भावना होती है। जिला प्रशासन ने यह परेशानी देखते हुए स्कूली बच्चों की छुट्टी की है जिससे कुछ दिन वे अपने घर पर सुरक्षित रहे दुर्गम रास्ते स्कूल न आए। इसे फैसले से बच्चों के अभिभावक की चिंता भी खत्म हो गई है।
टीचर और स्टाफ को आना होगा स्कूल
राज्य में केवल स्कूल के बच्चों क चुटी होने वाली है टीचरों की नहीं। यानी की चारों को स्कूल आना पड़ेगा। बारिश में स्कूल शिक्षक और अन्य कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी करनी होगी।
कलेक्टर ने दी चेतावनी
हाल ही कलेक्टर ने अफवाहों से बचने की सलाह दी है। बता दें सोशल मीडिया के जरिए भीलवाड़ा में कुछ अफवा तेजी से वाइरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि बच्चों की पांच दिनों तक छुट्टी रहेगी। लेकिन कलेक्टर ने इस बात को बिलकुल जूठा बताया है और कहा है कि ये खबर गलत है। उनका कहना है कि स्कूल की छुट्टियां केवल 28 और 29 जुलाई को रहने वाली है। ऐसी जूठी बातों पर बिलकुल भरोसा न करें जब ताज सरकार ऑफिसियल जानकारी नहीं बताती।