
Ration Card List: राशन कार्ड प्राप्त करने के लिए कुछ समय पहले जिन भी लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था उनके लिए बड़ी खबर है। हाल ही में सरकार ने जुलाई राशन कार्ड की नई सूची को जारी कर दिया है। अगर आपने भी राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। अगर लिस्ट में आपका नाम ऐड है तो जल्द ही आपका राशन कार्ड आने वाला है। तो चलिए जानते हैं राशन कार्ड की नई लिस्ट चेक करने की प्रक्रिया क्या है।
यह भी पढ़ें- Aadhaar Update 2025: अब आधार बनवाने और अपडेट कराने के लिए चाहिए ये दस्तावेज देखें पूरी लिस्ट
इन लोगों को मिलेगा लाभ
नए नियमों के तहत यदि कोई व्यक्ति नीचे दी हुई पात्रता और मानदंड को पूरा करते हैं तो उन्हें ही राशन कार्ड का लाभ दिया जाएगा।
- राशन कार्ड का लाभ राज्य के निवासी को ही दिया जाएगा।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 1 लाख से कम होनी चाहिए।
- गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए और ना ही इनकम टैक्स भरता हो।
- किसान ने ई-केवाईसी प्रक्रिया को पूरा किया हो।
- जो लोग फर्जी तरीके से राशन कार्ड का लाभ ले रहें हैं सरकार उन लोगों को लिस्ट से बाहर निकालकर जरूरतमंद लोगों को राशन का लाभ दे रही है।
राशन कार्ड की लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करें?
राशन कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आपको नीचे दी हुई प्रक्रिया को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करें।
- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य एवं रसद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://fcs.up.gov.in/ पर क्लिक करना है। हम उदाहरण के लिए आपको उत्तर प्रदेश की राशन लिस्ट चेक करने के लिए बताते हैं।
- क्लिक करते ही आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको राशन कार्ड का सेक्शन पर जाना है और राशन कार्ड की पात्रता सूची के लिंक पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन के सामने जिलों की सूची खुलकर आएगी जिसमें आपको अपने जिले का चयन करना है।
- फिर आपको शहरी क्षेत्र अथवा ग्रामीण क्षेत्र को सेलेक्ट करना है। अपने अनुसार चयन करें जिस क्षेत्र में आप रहते हैं।
- अब आपको राशन कार्ड के प्रकार और दूकानदार का चयन करना है इसके साथ दुकानदार का नाम भी चेक करना है।
- इसके बाद जिस प्रकार का आपका राशन कार्ड है उसे सेलेक्ट करके नीचे दिए गए संख्यात्मक लिंक पर क्लिक कर लें। अब आपकी स्क्रीन पर राशन लिस्ट खुलकर आ जाएगी।
- क्लिक करते ही आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट ओपन हो जाएगी इसमें आप अपना नाम और राशन कार्ड नंबर के साथ अन्य डिटेल्स भी देख सकते हैं।
- इस प्रकार आप नई लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं।
लिस्ट में नाम ना होने पर क्या करें?
अगर नई लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो चिंता ना करें। इसके लिए आपको अपने स्थानीय डीलर अथवा खाद्य विभाग के ऑफिस जाना पड़ेगा। आप इनसे कॉन्टेक्ट करके इसकी जानकारी ले सकते हैं कि नई लिस्ट में नाम क्यों नहीं जुड़ा। अगर आपने अपनी e-KYC प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है अथवा कोई जानकारी सही से जमा नहीं की है तो यह कारण भी हो सकते हैं।