
क्या आप EPFO के कर्मचारी हैं तो आपके लिए एक जरुरी खबर है जो आपके काम की होने वाली है। अब आप पीएफ अकाउंट से पैसे आसान प्रक्रिया से निकाल सकते हैं वो भी कोई दस्तावेज जमा किए बिना। यह प्रक्रिया उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं जिन्हे पैसा निकालने के लिए बार बार दिक्क्त का सामना करना पड़ता था। केंद्र सरकार ने संसद में जानकारी देते हुए कहा है कि यह नियम पहले से ही जारी किया गया है जिससे लाखों ईपीएफ कर्मचारी लाभ ले रहें हैं। आइए इस खबर के बारे आगे विस्तार से जानते हैं।
यह भी देखें- पान-तांती जाति को मिल सकता है SC दर्जा, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में डाली रिव्यू पिटीशन
केवल घोषणा करके निकलेगा पैसा!
पहले EPF क्लेम के लिए कर्मचारियों को बैंक पासबुक अथवा चेक की फोटो दिखानी होती थी लेकिन उनके क्लेम रद्द किए जाते थे क्योंकि इन दस्तावेज की फोटो क्लियर नहीं रहती थी। लेकिन 3 अप्रैल 2025 से इस सिस्टम को बंद कर दिया गया है यानी की अब आपको पासबुक या अन्य दस्तावेज की फोटो को अपलोड नहीं करना पड़ेगा। नए नियम के शुरू होने से अब आप केवाईसी और बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन बिना दिक्क्त के कर सकते हैं।
वर्ष 2017 में लागू हुआ
EPFO में थोड़ा या पूरा पैसा आसानी से निकालने के लिए एक बड़ा बदलाव वर्ष 2017 में किया गया था। यह बदलाव कंपोजिट क्लेम फॉर्म से हुआ था। पैसा निकालने के लिए आपको अपनी जानकारी स्वयं फिल करनी होती है। इसमें किसी भी प्रकार का जरुरी दस्तावेज नहीं देना होता है।
बैंक डाक्यूमेंट्स की परेशानी खत्म
नए नियम लागू होने के बाद कर्मचारी को ईपीएफ अकाउंट से अब पैसे निकालने में कोई भी परेशानी नहीं आएगी क्योंकि बैंक कागजात की कोई जरुरत नहीं है। सरकार का कहना है कि अभी तक 1.9 करोड़ से अधिक ईपीएफ सदस्यों को इस नियम का लाभ मिल चुका है।