News

21 जुलाई को पोस्ट ऑफिस रहेगा बंद! जानें क्यों पब्लिक के लिए रहेगा अवकाश

पोस्ट ऑफिस अपने कम्प्यूटर सिस्टम को और बेहतर और डिजिटल बनाने के लिए नए अपग्रेड करने वाला है। इस वजह से 21 जुलाई को दिल्ली के कई डाकघर बंद रहेंगे

Published On:
21 जुलाई को पोस्ट ऑफिस रहेगा बंद! जानें क्यों पब्लिक के लिए रहेगा अवकाश

क्या आप 21 जुलाई को आवश्यक कार्य करने के लिए डाकघर में जाने को सोच रहें हैं तो पहले इस खबर को ध्यान से पढ़ लें। इस दिन दिल्ली के कई पोस्ट ऑफिस बंद रहने वाले हैं इसलिए आप यह काम आज अथवा परसो ही पूरा कर सकते हैं। आपको लग रहा होगा कि कल के दिन छुट्टी होगी लेकिन आपको बता दें अपने कार्य में तकीनीकी रूप से अपग्रेड करने वाला है। आइए इस जानकारी को लेख में विस्तार से जानते हैं।

यह भी देखें- पोस्ट ऑफिस RD की किस्त मिस हो गई? जानें जुर्माना और खाता बंद होने से बचने के तरीके

क्यों बंद रहेंगे पोस्ट ऑफिस

जानकारी के लिए बता दें पोस्ट ऑफिस अपने कम्प्यूटर सिस्टम को आधुनिक बनाने के लिए अपग्रेड कर रहा है। पुराना जो APT सॉफ्टवेयर है उसे नए और बेहतर वर्जन 2.0 में अपग्रेड किया जाएगा। इस बदलाव के कारण दिल्ली के कई डाकघर की सेवाएं 21 जुलाई को बंद रहेंगी। विभाग यह बदलाव इसलिए कर रहा है ताकि ग्राहकों को डिजिटल सेवाएं मिले और काम और तेजी से हो सके।

दिल्ली के प्रमुख डाकघर बंद रहेंगे

  • अलीगंज
  • सीजीओ कॉम्लेक्स
  • डिफेन्स कॉलोनी
  • गौतम नगर
  • संत नगर
  • साकेत
  • साऊथ मालवीय नगर
  • कृष्णा मार्केट
  • हजरत निजामुद्दीन
  • लोधी रोड
  • कस्तूरबा नगर
  • गुलमोहर पार्क
  • गोल्फ लिंक्स
  • सफदरगंज एयरपोर्ट
  • अमर कॉलोनी
  • हरी नगर आश्रम
  • दरगाह शरीफ
  • MMTC-STC कॉलोनी
  • एंड्रयूजगंज
  • डिस्ट्रिक्ट कोर्ट साकेत
  • प्रगति विहार
  • साउथ एक्स-II
  • लाजपत नगर
  • ईस्ट ऑफ कैलाश
  • प्रताप मार्केट
  • सादिक नगर
  • पंचशील एन्क्लेव
  • जंगपुरा
  • नेहरू नगर
  • मालवीय नगर
  • सर्वोदय एन्क्लेव
  • पुष्प विहार
  • श्रीनिवासपुरी और जीवन नगर बीओ

ऐसी स्थिति में क्या करें?

डाक घर से सम्बंधित आज आपका कोई आवश्यक कार्य है तो उसे आप आज 20 जुलाई के दिन निपटा सकते हैं अथवा आप इसे 22 जुलाई को मंगलवार के दिन कर सकते हैं।

post office
Author
Rohit Kumar

Follow Us On

Leave a Comment