
क्या आप हर साल इनकम टैक्स भरते हैं तो आपके लिए शानदार खबर है जिसे जानना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह खबर आपके लिए बहुत काम की होने वाली है। जानकारी के लिए इनकम टैक्स नई टैक्स व्यवस्था को शुरू करने वाला है जिसके तहत टैक्स छूट की सीमा को 12 लाख रूपए कर दिया है। अब टैक्स देना बहुत ही आसान हो गया है। लेकिन जो 80C-80D एवं HRA जैसे पुरानी टैक्स छूट है वह आपको नहीं मिलेगी। आज हम आपको इस लेख में टैक्स बचाने के बारे में विस्तार से जानकारी बताएंगे।
यह भी देखें- बैंक लॉकर में कैश रखना है सही या नहीं? RBI के नए नियमों के बारे में जानें
टैक्स बचाने के स्मार्ट तरीके
हम आपको नीचे पांच ऐसे शानदार तरीके बताने जा रहें हैं जिससे आप अपना टैक्स बचा सकते हैं।
1. NSP (नेशनल पेंशन सिस्टम)
नई टैक्स व्यवस्था के तहत यदि आप टैक्स बचना चाहते हैं तो आपके लिए एमपीएस बहुत ही बढ़िया विकल्प है। जिस कंपनी में आप काम करते हैं और वहां आपकी बेसिक सैलरी का 14 प्रतिशत NPS में जमा होता है उस अमाउंट पर टैक्स की छूट दी जाती है।
जब कर्मचारी रिटायर होता है तो उसे उस दौरान NPS के जमा पैसे दिए जाते हैं। इसमें 60% तक की राशि आपको टैक्स फ्री मिलेगी।
2. EPF में करें 12% शेयर करने
टैक से बचने के लिए आप पीएफ खाते में अपनी सैलरी का 12% हिस्सा शेयर कर सकते हैं। लेकिन कई लोग ईपीएफ में कम पैसा जमा करते हैं उन्हें ऐसे में फायदा नहीं मिलेगा। अगर आप योगदान अधिक करते हैं तो आपका टैक्स फ्री रहता है। ईपीएफ के पैसे 60 की उम्र के बाद मिलते हैं।
3. परिवार के खातों का इस्तेमाल करें
टैक्स से बचने के लिए आप अपने परिवार के सदस्यों से मदद ले सकते हैं। आप अपने माता-पिता के खाते में यह राशि ट्रांसफर कर सकते हैं यह भविष्य में आपके ही काम आएँगे। इससे आपकी कुल टैक्सेबल इनकम कम रहती है और आप टैक्स देने से बच पाएंगे।
4. FD से बचे और आर्बिट्रेज फंड सिलेक्ट करें
अक्सर कई लोग सोचते हैं यदि हम फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश करेंगे तो टेक्स से बच जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं होता है। FD में मिलने वाले ब्याज पर भी प्रति वर्ष टैक्स लगाया जाता है। आप इसके बदले आर्बिट्रेज फंड ऑप्शन को चुन सकते हैं। इस फंड में टैक्स केवल पैसे निकालते समय लगता है बाकि टाइम नहीं। यदि आप इसमें लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो फ्यूचर में शानदार रिटर्न पा सकते हैं।
5. फ्रीलांसर या प्रोफेशनल
यदि आप फ्रीलांसर या प्रोफेशनल जैसा काम करते हैं तो आपके लिए सेक्शन 44ADA एक बेहतर ऑप्शन है। इस ऑप्शन के जरिए आप अपनी कुल कमाई के आधे हिस्से पर ही टैक्स दे सकते हैं। यानी की आपको कम टैक्स देना होगा।
आप सोच समझ कर ही इन तरीकों पर पैसे लगा सकते हैं जिससे आप टैक्स देने से बच सकते हैं।