News

ऐसे कांवड़ियों को नहीं मिलेगी बस में चढ़ने की अनुमति, कांवड़ियों के लिए रोडवेज का नया नियम

कावंड़ यात्रा करने वाले कांवड़ियों के लिए विशेष तैयारी शुरू की गई है। हाल ही में रोडवेज ने नए नियम जारी किए हैं जिसके तहत बस में कुछ सामान ले जाना मना है।

Published On:
ऐसे कांवड़ियों को नहीं मिलेगी बस में चढ़ने की अनुमति, कांवड़ियों के लिए रोडवेज का नया नियम

जुलाई का महीना लग गया है और कावड़ यात्रा भी इसी महीने से शुरू होना प्रारम्भ होती है। इसके लिए नोएडा परिवहन निगम द्वारा कब से तैयारियां की जा रही थी जो की अब पूरी हो गई है। आपको बता दें कांवड़ियों को यात्रा में किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े और उनकी सुरक्षा बनी रही इसके लिए नगर निगम ने विशेष सुविधा शुरू की है। कावड़ यात्रा करने वाले कांवड़ियों को जाने के लिए बसों की सुविधा दी जा रही है। सुबह 6 बजे से लेकर रात के 10 बजे तक बसें चलाई जाएंगी जिसमें मोरना डिपो से हरिद्वार जाने वाले श्रद्धालु यात्रा करेंगे।

यह भी पढ़ें- इंदौर-उज्जैन के बीच बनेगा नया फोरलेन हाईवे, जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द होगी शुरू

कांवड़ियों को ले जाने के लिए 40 बसें तैयार

कावड़ यात्रा में भीड़ भाड़ अधिक होती है जिससे उन्हें काफी समय तक इन्तजार करना पड़ता था लेकिन अब इस समस्या को नहीं झेलना पड़ेगा। मोरना डिपो से हर आधे घंटे बाद एक बस जाएगी जिसमें श्रद्धालुओं आसानी से यात्रा कर सकेंगे। बस में महिला और बुजुर्गों की समस्या का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यात्रा के लिए 40 बसें तैयार की गई है और अगर भीड़ अधिक बढ़ती है तो पहले से रिजर्व 10 बसें तुरंत ही चलाई जाएंगी।

ड्राइवर और कंडक्टरों पर विशेष ध्यान

रोहताश सिंह (नोएडा डिपो के एआरएम) का कहना है कि आपात स्थिति के लिए डिपो पर हेल्प डेस्क और कंट्रोल रूम का इंतजाम किया जा रहा है। साथ ही बस चलाने वाले ड्राइवर और कंडक्टरों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि वह पूरे होशो हवास में काम करें यानी की नशा करके बस ना चलाएं। यदि ऐसा करते हुए कोई पकड़ा जाता है तो उस पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।

कांवड़ियों के लिए विशेष नियम

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कांवड़ियों के लिए कुछ आवश्यक नियम भी बताएं गए हैं। कावड़िये किसी नुकीली चीज जैसे भाला या त्रिशूल आदि को लेकर बस में नहीं बैठ पाएंगे। यदि 12 फीट से बड़ी कावंड़ होती है तो उन्हें बस में ले जाने से साफ़ इंकार किया जाएगा।

kanwadis
Author
Rohit Kumar

Follow Us On

Leave a Comment