
HTET 2025: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का इन्तजार करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर। यह परीक्षा 30 और 31 जुलाई 2025 को होने वाली है। यदि आप भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तो आपको इससे पहले बताए गए दिशा निर्देशों के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए ताकि आपको परीक्षा केंद्र और परीक्षा देते समय कोई परेशानी ना आए। आइए पूरी जानकारी इस लेख में जानते हैं।
यह भी पढ़ें- Shop in Home Rules: मकान में दुकान चलाने का नया कानून, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
एडमिट कार्ड और पहचान पत्र जरुरी
अगर आप परीक्षा देने जा रहें हैं तो आपको परीक्षा केंद्र में अपने साथ रंगीन एडमिट कार्ड ले जाना नहीं भूलना है। इसके अतिरिक्त आपको अपने साथ आधार अथवा पैन कार्ड जैसे मूल पहचान पत्र ले जाने हैं।
परीक्षा केंद्र में समय से पहले पहुंचे
परीक्षा शुरू होने से पहले स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र में 2 घंटे 10 मिनट पहले आना है। समय से आने पर उम्मीदवार की मेटल डिटेक्टर से तलाशी, बायोमेट्रिक स्कैन, अंगूठे के निशान और अन्य जानकारी चेक की जाएगी। इसके बाद ही आप एग्जाम सेंटर में प्रवेश ले सकते हैं।
परीक्षा केंद्र में क्या न ले जाएं अपने साथ
यदि आप कल परीक्षा देने जा रहें हैं तो आपको परीक्षा केंद्र नीचे दिए हुए सामान बिलकुल भी नहीं ले जाना है।
- गहने जैसे -अंगूठी, बालियां, चेन, हार, ब्रोच
- आप कोई भी धातु का सामान नहीं ले जा सकते।
- इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे- कैलकुलेटर, कैमरा, घड़ी, मोबाइल, पेजर, ब्लूटूथ, हेल्थ बैंड और ईयरफोन नहीं ले जा पाएंगे।
- इसके अतिरिक्त पर्स, लॉग टेबल, प्लास्टिक पाउच, कोरा अथवा लिखा हुआ कागज नहीं ले जा सकते।
ड्रेस कोड क्या है?
परीक्षा केंद्र में कोई ड्रेस कोड नहीं है। विवाहित महिलाऐं बिंदी, सिंदूर और मंगलसूत्र पहनकर आ सकती है। इसके आलावा बेपटाइज्ड सिख अपने धार्मिक प्रतीकों को ला सकते हैं।
परीक्षा कब और कैसे होगी?
यह परीक्षा दो दिनों में अलग अलग शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। 30 जुलाई को लेवल III (PGT) दोपहर 3 बजे से शाम के 5:30 तक होगी।
दूसरे दिन परीक्षा 31 जुलाई को होगी। लेवल II (TGT) सुबह से दोपहर के 12:30 बजे तक होगी यानी की यह सुबह के सिफ्ट में होगी। लेवल I (PRT) परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।
इन आवश्यक बातों का रखें ध्यान
परीक्षा में जाने से पहले आपको यह आवश्यक बातें ध्यान से पढ़नी है।
- आपको परीक्षा केंद्र में अपने साथ प्रवेश पत्र ले जाना है। आपको इसका रंगीन प्रिंटआउट लेना आवश्यक है।
- आप अपने परीक्षा विषय या परीक्षा केंद्र में कोई भी बदलाव नहीं कर पाएंगे।
- एडमिट कार्ड की सेंटर कॉपी और कैंडिडेट कॉपी ले जाना न भूलें।
विकलांग उम्मीदवारों के लिए खास सुविधा
अगर कोई अभ्यर्थी विकलांग हैं और देखने में लिखने में अक्षम है तो उन्हें परीक्षा में 50 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। अगर वे देख या लिख नहीं सकते हैं तो उन्हें लेखक की सुविधा मिल जाती है। ध्यान दें यह जानकारी आपको परीक्षा से करीबन 7-8 दिन पहले बोर्ड कार्यालय में बतानी है।