
आज के इस तेज दौर में लोग ऑनलाइन पेमेंट का ही इस्तेमाल करते है, ये काफी आसान और फास्ट तरीका होता है, कई बार लोगों को कैश की अचानक जरुरत पड़ जाती है, जिसके लिए बैंक जाना पड़ता है, बैंक में अक्सर लंबी लाइनें लगती है, जिससे काफी समय लगता है।
यह भी देखें: AAI Junior Executive Recruitment 2025: 976 पदों पर बंपर भर्ती, 28 अगस्त से करें ऑनलाइन अप्लाई
आज के डिजिटल जमाने में हम में से ज्यादातर लोग ऑनलाइन पेमेंट का यूज करते हैं, चाहे दुकान पर कुछ सामान खरीदना हो, बिल भरना हो या किसी को पैसे भेजने हों, सब कुछ अब मोबाइल और ऐप्स से हो जाता है, लेकिन कई बार ऐसी जगह भी होती हैं जहां सिर्फ कैश ही चलता है, ऐसे में हमें बैंक या एटीएम जाना पड़ता है, ऐसे में कभी अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है या वह खो गया है, तो अब आप आधार कार्ड से भी पैसे निकाल सकते है।
आधार कार्ड से कैसे निकाल सकते हैं बैंक में जमा पैसा?
आधार कार्ड से आप बैंक में जमा पैसा आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम यानी एइपीएस की मदद से निकाल सकते हैं, AePS यानी आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम एक ऐसा सिस्टम है जिसे नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने शुरू किया है, इसके जरिए आप सिर्फ अपने आधार नंबर और फिंगरप्रिंट का यूज करके बैंक से पैसे निकाल सकते हैं, जमा कर सकते हैं, बैलेंस चेक कर सकते हैं या मिनी स्टेटमेंट भी निकाल सकते हैं, इस सिस्टम में आपको न एटीएम कार्ड की जरूरत होती है, न कोई PIN या OTP डालने की जरूरत होती है और न ही बैंक की लंबी प्रक्रिया का सामना करना पड़ता है, लेकिन यह जरूरी है कि आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
AePS से पैसे निकालने के लिए जरूरी बातें
- आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
- सिर्फ वही खाता काम करेगा जो आधार से प्राइमरी अकाउंट के रूप में लिंक है।
- ट्रांजैक्शन के लिए फिंगरप्रिंट की जरूरत होती है, OTP या PIN की नहीं।
- एक दिन में आप कितनी बार पैसे निकाल सकते हैं, ये हर बैंक की अपनी लिमिट पर निर्भर करता है।
यह भी देखें: राशन कार्ड से कट 1.17 करोड़ अपात्र लाभार्थियों का नाम, केंद्र सरकार ने भेजी लिस्ट
आधार से पैसे कैसे निकालें?
- सबसे पहले अपने घर के पास मौजूद माइक्रो एटीएम में जाएं।
- अब यहां आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, इनमें से Cash Withdrawal का ऑप्शन चुनें।
- इसके बाद यहां अपना पिन नंबर दर्ज करें।
- फिर लोकेशन नंबर या एरिया का पिन कोड दर्ज करें।
- अंत में अपना आधार नंबर दर्ज करें।
- इसके बाद फिंगरप्रिंट स्कैन करते ही आपको शॉ होगा कि आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो चुका है।
आप AePS प्रोसेस से एक दिन में कितना कैश निकाल पाएंगे, ये बैंक पर निर्भर करता है, हर बैंक ही अलग लिमिट हो सकती है।