News

UPI PIN Update: ATM कार्ड नहीं है? फिर भी सेट कर सकते हैं UPI PIN, आधार आएगा काम

आज के समय में ज्यादातर लोग छोटे -बड़े सभी लेन -देन ऑनलाइन ही करना पसंद करते है, ऐसे में UPI पेमेंट और डिजिटल लेन -देन को खूब बढ़ावा मिल रहा है, डिजिटल पेमेंट से लोगों को भी आसानी है, अब उन्हें कैश लेकर चलने की टेंशन खत्म हो गई है, अपने स्मार्टफोन से मिनटों में पेमेंट कर देते है

Published On:
UPI PIN Update: ATM कार्ड नहीं है? फिर भी सेट कर सकते हैं UPI PIN, आधार आएगा काम
UPI PIN Update: ATM कार्ड नहीं है? फिर भी सेट कर सकते हैं UPI PIN, आधार आएगा काम

आज के समय में ज्यादातर लोग छोटे -बड़े सभी लेन -देन ऑनलाइन ही करना पसंद करते है, ऐसे में UPI पेमेंट और डिजिटल लेन -देन को खूब बढ़ावा मिल रहा है, डिजिटल पेमेंट से लोगों को भी आसानी है, अब उन्हें कैश लेकर चलने की टेंशन खत्म हो गई है, अपने स्मार्टफोन से मिनटों में पेमेंट कर देते है।

यह भी देखें: राशन कार्ड से कट 1.17 करोड़ अपात्र लाभार्थियों का नाम, केंद्र सरकार ने भेजी लिस्ट

अपने स्मार्टफोन से मिनटों में पेमेंट कर देते है, UPI पेमेंट ऐप के जरिए, ही यह सब काम होता है, डिजिटल पेमेंट के लिए UPI PIN की जरुरत होती है, इसके बिना न तो आप किसी को पेमेंट कर सकते है, और न ही एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते है, UPI PIN 4 या 6 अंकों का होता है, कभी -कभी लोग अपना UPI PIN भूल जाते है, ऐसे में UPI PIN बदलने के लिए डेबिट कार्ड की जरुरत होती थी, लेकिन अब यह झंझट खत्म हो गई है, आप बिना डेबिट के भी UPI PIN बदल सकते है।

आधार कार्ड से भी बदल सकते है पिन

जब भी आप अपना पिन सेट करते है, या फिर बदलते है, तो आपको 2 ऑप्शन मिलता है, इसमें एक डेबिट कार्ड का ऑप्शन और दूसरा आधार कार्ड का ऑप्शन मिलता है, इसका मतलब यह है, की आप आधार कार्ड का ऑप्शन सिलेक्ट करके भी अपना UPI PIN बदल सकते है, इसके लिए आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, NPCI की यह सुविधा उन लोगों के लिए काफी लाभकारी है, जिनके पास डेबिट कार्ड नहीं है।

यह भी देखें: सरकार ने शुरू किये 5 फ्री कोर्स जिनसे मिलेंगी ढेरों जॉब्स, ऐसे पाएं सर्टिफिकेट

Paytm के लिए फॉलो करें यह स्टेप

  • Paytm Open करने के बाद आपको सबसे पहले प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद UPI & Payment Settings पर क्लिक करें।
  • फिर आपके सामने लिंक बैंक अकाउंट की लिस्ट आ जाएगी, आप जिस बैंक अकाउंट के लिए पिन सेट करना या बदलना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  • अब Set Pin या Change Pin पर क्लिक करें, ऐसा करते ही आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे, इसमें Use Debit Card या फिर Use Aadhaar Card शामिल होगा।
  • आधार कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आधार कार्ड के पहले छह डिजिट डालें।
  •  अब Proceed पर क्लिक करें फिर नंबर पर आए OTP डालें और पिन जनरेट कर लें।

GPay के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • Google Pay ओपन करें और प्रोफाइल पर जाएं।
  • फिर आपको बैंक अकाउंट पर क्लिक करें, अब वह अकाउंट सिलेक्ट करें, जिसका पिन बदलना या बनाना है।
  • फिर Set UPI Pin या Change UPI Pin पर क्लिक करें, ऐसा करते ही आपके सामने आधार और क्रेडिट का ऑप्शन आ जाएगा।
  • यहां भी आपको आधार कार्ड के पहले छह डिजिट डालने होंगे, उसके बाद आपके नंबर पर ओटीपी आएगा, वह ओटीपी डालें और पिन बदल लें।
  • इस तरीके से आप बिना डेबिट कार्ड के ही आधार कार्ड के जरिए यूपीआई पिन जनरेट कर सकते है।
Aadhaar Card How to Generate UPI Pin Without Debit Card UPI PIN Update
Author
Rohit Kumar

Follow Us On

Leave a Comment