
भारतीय बाजार में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है, हीरो मोटोकॉर्प ने जुलाई 2025 में एक महीने में अपनी अब तक की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल्स दर्ज की है, सरकारी वेबसाइट वेबसाइट वाहन पर उपलब्ध आकंड़ों के अनुसार कंपनी ने 10,489 विडा स्कूटर बेचे है।
मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी
साल 2025 हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट के लिए एक रिकॉर्ड वाला साल साबित हो रहा है, इस साल जनवरी में 1,626 यूनिट्स की बिक्री से लेकर जुलाई में 10,489 यूनिट्स तक जो पिछले सात महीनों में 545 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है, हीरो मोटोकॉर्प के इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है, पिछले महीने विडा की बिक्री में तेजी लाने वाली बात नई विडा VX2 का लॉन्च है, जिसकी कीमत बेहद कम है।
क्या 2025 में विडा की बिक्री 1 लाख यूनिट पार कर जाएगी?
मार्च 2025 से विडा ब्रांड के सेल का मतलब है, की साल के लिए अब तक की सात महीने की खुदरा बिक्री 43,885 यूनिट्स की है, जो पहले ही 2024 में बेची गई 43,710 यूनिट्स की पार कर गई है, जब हीरो मोटोकॉर्प की बाजार हिस्सेदारी 4 प्रतिशत थी, जनवरी -जुलाई 2025 की टाइम के लिए कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 6 प्रतिशत है, महीने की बिक्री मौजूदा तेज स्पीड और 2025 के खत्म होने में अभी पांच महीने बाकि है, ऐसे में संभावना है, की हीरो मोटोकॉर्प पहली बार 1 लाख यूनिट की वार्षिक बिक्री के आकड़ें के करीब पहुंच जाएगी, या उसे पार कर जाएगी।
हीरो का सबसे सस्ता ई स्कूटर
हीरो ने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा को 2 जुलाई को लॉन्च किया था. कंपनी ने इसका नाम विडा VX2 रखा है, कंपनी के दावे के मुताबिक, ये फुल चार्ज पर 142 किलोमीटर तक चलेगी. इसमें सबसे खास बात ये है कि इसे बैटरी रेंटल प्रोग्राम बैटरी एज ए सर्विस’ (BAAS)के साथ पेश किया गया है।
इसकी शुरुआती कीमत 99,490 रुपए है. वहीं, BAAS प्रोग्राम (बैटरी की कीमत शामिल नहीं) के साथ इसकी शुरुआती कीमत सिर्फ 59,490 रुपए है. हालांकि कंपनी ने 7 दिन के अंदर ही इसकी कीमत में 15 हजार रुपए की कटौती कर दी है. जिसके बाद इसकी कीमत 44,490 रुपए हो गई।