News

Digital Loan News: अब बैंक जाने की जरूरत नहीं, Google Pay पर मिनटों में मिलेगा लोन – जानें कैसे

आज के समय में बैंकिंग सेवाएं और वित्तीय लेन -देन का तरीका तेजी से बदल रहा है, अब आपको लोन के लिए किसी बैंक शाखा में जाने की जरुरत नहीं है, क्यूंकि अब आप Google Pay जैसी डिजिटल पेमेंट ऐप्स से भी पर्सनल लोन ले सकते है

Published On:
Digital Loan News: अब बैंक जाने की जरूरत नहीं, Google Pay पर मिनटों में मिलेगा लोन – जानें कैसे
Digital Loan News: अब बैंक जाने की जरूरत नहीं, Google Pay पर मिनटों में मिलेगा लोन – जानें कैसे

आज के समय में बैंकिंग सेवाएं और वित्तीय लेन -देन का तरीका तेजी से बदल रहा है, अब आपको लोन के लिए किसी बैंक शाखा में जाने की जरुरत नहीं है, क्यूंकि अब आप Google Pay जैसी डिजिटल पेमेंट ऐप्स से भी पर्सनल लोन ले सकते है, क्यूंकि Google Pay ने 2025 में अपनी नई सुविधा पेश की है, जिसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है।

Google Pay यूजर्स को मिलेगा फायदा

Google Pay यूजर्स को इस पार्टनरशिप के जरिए इंस्टेंट पर्सनल लोन मिलेगा। यूजर्स को लोन अप्लाई करने के बाद बिना ऐप के इकोसिस्टम से बाहर निकले बिना ही लोन मिल जाएगा, यानी लोन के अप्लाई करने से लेकर लोन डिस्बर्समेंट ऐप में ही मिलेगा, L&T फाइनेंस ने गूगल के साथ इस पार्टनरशिप को लेकर कहा है कि इसके जरिए वे Google Pay के बड़े यूजर बेस तक पहुंच मिलेगी, इसके साथ ही कंपनी को पर्सनल लोन के लिए ज्यादा ग्राहक मिलेंगे।

Google Pay ने इस कंपनी के साथ की पार्टनरशिप

सर्च कंपनी Google की पेमेंट ऐप Google Pay ने L&T Finance नाम की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी यानी NBFC के साथ हाथ मिलाया है, अब इस पार्टनरशिप के तहत Google Pay के यूजर्स सीधे ऐप के माध्यम से पर्सनल लोन ले सकेंगे, इसका मतलब है, की लोग अपने फोन से ही जल्दी और बिना किसी परेशानी से लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे, इससे पहले L&T Finance, PhonePe, Cred और Amazone Pay जैसे प्लेटफॉर्म्स के साथ मिलकर लोन उपलब्ध करा रही है।

Google Pay ऐप में सिबिल स्कोर कैसे चेक करें?

Google Pay ऐप में यूजर्स को सिबिल स्कोर चेक करने का ऑप्शन मिलता है, यह ऑप्शन यूजर्स को ऐप के होम पेज पर ही मिलता है, यूजर्स को स्क्रॉल कर चेक योर सिबिल स्कोर के ऑप्शन पर टैप करना है, अब यूजर्स को ऐप में अपना मोबाइल नंबर और पैन कार्ड नंबर डालना है, इसके बाद मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा और ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद आपको अपना सिबिल स्कोर स्क्रीन पर दिख जाएगा, इसका पीडीएफ डाउनलोड का भी ऑप्शन मिलता है।

Digital Loan News Get Personal Loan in Minutes on Google Pay
Author
Rohit Kumar

Follow Us On

Leave a Comment