
आजकल ऑनलाइन शॉपिंग के बढ़ते चलन के साथ Delivery Boy की भूमिका भी काफी अहम हो गई है, कभी सोचा है आप जब ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं और आपके सामान को घर तक पहुंचाने वाला डिलीवरी बॉय कितना कमा लेता होगा, इन्हें सैलरी पैकेज नहीं मिलता लेकिन प्रति पार्सल से ही ये अच्छी खासी कमाई कर लेते है।
यह भी देखें: किसानों के लिए खुशखबरी: बैल से खेती करने वालों को मिलेंगे 30,000 रुपये, जानें कैसे करें आवेदन
डिलीवरी बॉय कैसे बनते है?
अगर आप अमेजन या मिंत्रा के डिलीवरी बॉय बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अमेजन के ऑफिस जाना होगा, यहां जाकर आप आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं, वेरिफिकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद करीब 5 दिनों की ट्रेनिंग करवाई जाती है, इसके बाद चुने हुए कैंडिडेट को पार्सल डिलीवरी करने का काम दिया जाता है, और साथ ही उनको कुछ चुनिंदा क्षेत्र दिए जाते है।
किस तरह की होती है ट्रेनिंग?
डिलीवरी बॉय की ट्रेनिंग के दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना और ग्राहकों के साथ किस तरह का व्यवहार करना चाहिए, उनसे किस तरह प्यार से बात करनी चाहिए, साथ ही विभिन्न इलाकों से लेकर रूट्स की जानकारी भी दी जाती है, पैकेज को किस तरह से सुरक्षित रख सकते हैं और टूटने फूटने वाली चीजों को बचाकर रखा जा सकता है, इसकी भी जानकारी दी जाती है, इसके अलावा पेमेंट से संबंधित सुरक्षा के पहलुओं को भी बताया जाता है।
डिलीवरी बॉय को प्रति पार्सल कितने रुपये मिलते हैं?
अमेजन अपने डिलीवरी बॉय को प्रति पार्सल के लिए 12 रुपये देता है, ऐसा क्षेत्र जहां ऑनलाइन शॉपिंग अधिक की जाती है और ऑर्डर भी ज्यादा मिलते हैं तो ऐसे में एक दिन में वो 100 पार्सल डिलीवर कर लेते हैं, जबकि 80 तक तो ऑर्डर मिल जाते हैं, अगर एक दिन 100 पार्सल की डिलीवरी करते हैं तो डिलीवरी बॉय की कमाई प्रतिमाह 36000 रुपये तक हो सकती है, इस तरह से एक डिलीवरी बॉय महीने में 36000 रुपये तक कमा सकता है।
यह भी देखें: Digital Loan News: अब बैंक जाने की जरूरत नहीं, Google Pay पर मिनटों में मिलेगा लोन – जानें कैसे
डिलीवरी बॉय से पार्सल खराब हो जाए तो कितना भुगतान करना होता है?
डिलीवरी बॉय से अगर पार्सल टूट जाता है तो इसकी पूरी भरपाई डिलीवरी बॉय को करनी होती है, जबकि पार्सल खो जाने पर 800 जमा करने होते हैं, इसलिए डिलीवरी बॉय को पहले ही ट्रेनिंग के दौरान बताया दिया जाता है कि अगर पार्सल लेते समय वो टूटा हुआ लगे तो उसे लेने से मना कर दें।