
देश के औद्योगिक सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सीआईएसएफ में 70 हजार जवान भर्ती किए जाएंगे, और इन 70 हजार जवानों के पदों को आने वाले 5 साल के अंदर भरा जाएगा, गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कर्मियों को मौजूदा संख्या को 1.62 लाख से बढाकर 2.20 लाख करने की मंजूरी दे दी है।
सीआईएसएफ की हर वर्ष औसतन 14 हजार भर्तियां करने की योजना है, पांच साल में 70 हजार भर्तियां होंगी छत्तीसढ़ जैसे राज्यों में नक्सलवाद में कमी से नए औद्योगिक केंद्र उभरने की उम्मीद है, छत्तीसगढ़ में माओवादी गतिविधियों को खत्म करने के लिए सुरक्षा बलों के लिए मार्च 2026 समय सीमा तय की गई है पिछले दशक में वामपंथी उग्रवाद का भौगोलिक विस्तार में कमी देखने को मिली है।
पांच वर्षों तक हर साल 14 हजार से अधिक नियुक्तियां
सीआईएसएफ ने 2024 में सीआईएसएफ ने 13,230 कर्मचारी भर्ती किए 2025 के लिए 24,098 पदों पर चयन चल रहा है, सीआईएसएफ पांच वर्षों तक हर वर्ष 14 हजार भर्ती योजना बना रही है, इसमें महिलाओं की भागेदारी बढ़ेगी, सीआईएसएफ एक अतिरिक्त बटालियन भी तैयार करेगी।
रिपोर्ट्स के अनुसार सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने बताया की अगले पांच वर्षों में हर साल लगभग 14,000 कर्मियों की भर्तियां की जाएंगी अधिकारी ने कहा की यह नए पद उड्डयन, समुद्री बंदरगाहों, ताप विद्युएत सयंत्रो, परमाणु प्रतिष्ठानों, जल विद्युत सयंत्रो और जम्मू -कश्मीर की जिलों जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सीआईएसएफ की तैनाती में मददगार साबित होंगे।