News

बिहार के वोटर ध्यान दें! ये जरूरी काम नहीं किया तो नहीं डाल पाएंगे वोट, जानें वोटर लिस्ट से जुड़ी हर जानकारी

क्या वोटर लिस्ट से आपका नाम हट गया है या फिर गलत है तो आपको वोट देना का अधिकार नहीं मिलेगा। आप ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से अपना नाम लिस्ट में जुड़वा सकते हैं।

Published On:
बिहार के वोटर ध्यान दें! ये जरूरी काम नहीं किया तो नहीं डाल पाएंगे वोट, जानें वोटर लिस्ट से जुड़ी हर जानकारी

क्या आप बिहार राज्य के निवासी हैं तो जल्द चेक करें कि आपका नाम वोटर सूची में है कि नहीं। अगर आपका नाम इस लिस्ट में नहीं आया है तो आपको बिल्कुल भी नहीं घबराना है क्योंकि इसका समाधान चुनाव आयोग ने निकाल दिया है। आयोग राज्य के लोगों को इसकी जानकारी अखबार पत्र तथा विज्ञापन के माध्यम से बता रही है। इसके साथ इसमें ये भी जानकारी दी गई है कि आप अपना नाम आसानी से कैसे वोटर लिस्ट में ऐड करवा सकते हैं। अगर आप वोटर लिस्ट में अपना नहीं ऐड करते हैं तो आपको आगे इससे जुड़ी समस्याएं हो सकती है।

यह भी पढ़ें- अब प्रॉपर्टी खरीदना पड़ेगा भारी! इस जिले में बढ़ा सर्किल रेट, रजिस्ट्री में देना होगा ज्यादा पैसा

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने की प्रक्रिया

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने अथवा सुधारने के लिए आपको नीचे बताई गई ऑफलाइन और ऑनलाइन प्रक्रिया को ध्यान से देखना है।

ऑफलाइन प्रक्रिया

  • ऑफलाइन प्रक्रिया के लिए आपको सरकारी केंद्र जाना होगा।
  • आपको BLO से फॉर्म 6 प्राप्त करना है।
  • फॉर्म में आपसे जो भी जानकारी मांगी गई है उसे दर्ज करें।
  • इसके बाद फॉर्म में आपको अपना फोटो लगाना है और BLO में जमा करना है।
  • फॉर्म भरने की तारीख 26 जुलाई 2025 निर्धारित है।

ऑनलाइन प्रक्रिया

ऑनलाइन प्रक्रिया के लिए आपको चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। यहां आपको फॉर्म मिल जाएगा उसमें पूरी जानकारी दर्ज करनी है। इसमें एक QR कोड भी दिया होता है। यदि आपका नाम 1 जनवरी 2003 में था तो आपको कोई भी दस्तावेज नहीं देना होगा।

ये दस्तावेज आएंगे काम

अगर आपको वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाना अथवा सही करना है तो आप नीचे दिए हुए निम्न दस्तावेजों में से कोई भी दस्तावेज दिखा सकते हैं।

  • पासपोर्ट
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • स्थायी निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्कूल अथवा यूनिवर्सिटी की मार्कशीट

इन महत्वपूर्ण तारीखों को रखें याद

विवरण तारीख
फॉर्म भरने की तिथि 25 जून से लेकर 26 जुलाई 2025
वोटर लिस्ट का कच्चा ड्राफ्ट 1 अगस्त 2025
शिकायत अथवा दावा करने की तारीख 1 अगस्त से 1 सितंबर 2025
दस्तावेजों की जांच 1 सितंबर से 25 सितंबर तक
आखिरी वोटर लिस्ट आने की डेट 30 सितंबर 2025

Voter list
Author
Rohit Kumar

Follow Us On

Leave a Comment