
बैंक में काम करने वाले कमर्चारियों के लिए अच्छी खबर है। अब हफ्ते में 5 दिन ही काम करना पड़ेगा और 2 दिन का अवकाश मिलेगा। जी हां यह बात बहुत जल्द सच भी होने वाली है। जानकारी के लिए बता दें बैंक में काम करने वालों की मांग कब से थी कि उन्हें 5 दिन काम और 2 दिन छुट्टी के लिए मिले। हाल ही में भारतीय बैंक संघ (IBA) ने इस बात पर चर्चा करते हुए कहा है कि उन्होंने इसके लिए सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है। अब बस इन्तजार है कि सरकार का इस पर क्या फैसला रहता है।
यह भी देखें- Pension Yojana: बुढ़ापे में ₹5000 महीना पेंशन चाहिए? सरकार की इस स्कीम में तुरंत भरें फॉर्म
क्या है नया प्रस्ताव?
अभी तक बैंक कर्मचारी यूनियन और भारतीय बैंक संघ द्वारा कर्मचारियों की छुट्टी के लिए बहुत बार बैठकें हो चुकी है। इन बैठकों में चर्चा की गई कि बैंक सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे और शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे। यदि सरकार इस प्रस्ताव को लागू कर लेती है तो कर्मचारियों पर काम का लोड कम हो जाएगा और अपना काम और भी बेहतर तरीके से कर पाएंगे।
सरकार और RBI की क्या भूमिका है?
फिलहाल के लिए आईबीए और यूनियनों ने इस नियम के लिए अपनी मंजूरी दे दी है लेकिन अभी सरकार की ओर से मिलने वाली अनुमति का इन्तजार है। जब तक भारतीय रिजर्व बैंक और भारत सरकार की ओर से इस नियम के लिए मंजूरी नहीं मिलती है और आधिकारिक घोषणा हो होती तब तक यह दो दिन के अवकाश का नियम कहीं भी लागू नहीं हो पाएगा।
काम करने का समय भी बदलेगा
अगर बैंक में पांच दिन काम करने का नियम जारी हो जाता है तो इससे ग्राहकों को अपने कार्यों में दिक्क्त आ सकती है। इसके लिए सरकार बैंक में काम करने के लिए घंटों में बदलाव कर सकती है।
पहले बैंक सुबह 10 बजे खुलते थे तो नियम लागु होने के बाद 9:45 बजे खुलेंगे। जहाँ बैंक शाम 5 बजे बंद हो जाते थे वहां 5:30 बजे बंद होंगे। इससे ग्राहकों को काम कराने के लिए 45 मिनट का अधिक समय और मिल जाएगा और कर्मचारियों को दो दिन की छुट्टी मिलेगी।
बैंकों में छुट्टी का सिस्टम
अभी की बात करें तो हर छुट्टी की तरह रविवार के दिन बैंक भी बंद रहते हैं। इसके अतिरिक्त बैंक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। पहले और तीसरे शनिवार को बैंक खुले रहते हैं। यह सिस्टम वर्ष 2015 से शुरू किया गया था।