News

Gold Checking Tips: असली या नकली? घर बैठे इन 5 आसान तरीकों से करें सोने की जांच

भारत में सोना सिर्फ गहनों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी भावनाओं, परंपराओं और निवेश से भी जुड़ा हुआ है, शादी हो या फिर कोई त्यौहार सोना हर मौके की शान को बढ़ाता है, और शादी या त्योहारों के सीजन में सोने की डिमांड भी ज्यादा रहती है

Published On:
Gold Checking Tips: असली या नकली? घर बैठे इन 5 आसान तरीकों से करें सोने की जांच
Gold Checking Tips: असली या नकली? घर बैठे इन 5 आसान तरीकों से करें सोने की जांच

भारत में सोना सिर्फ गहनों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी भावनाओं, परंपराओं और निवेश से भी जुड़ा हुआ है, शादी हो या फिर कोई त्यौहार सोना हर मौके की शान को बढ़ाता है, और शादी या त्योहारों के सीजन में सोने की डिमांड भी ज्यादा रहती है, ऐसे में जरुरी है, की हर ग्राहक जागरुक हो की वो जो सोना खरीद रहे हैं, वो असली हो क्यूंकि ज्यादातर लोगों को सोने की सही पहचान नहीं है।

यह भी देखें: सरकार ने शुरू किये 5 फ्री कोर्स जिनसे मिलेंगी ढेरों जॉब्स, ऐसे पाएं सर्टिफिकेट

आसमान पर पहुंची सोने की कीमतें नकली गोल्ड की जांच करने के देसी टिप्स

आजकल सोने की कीमत करीब 1 लाख के आसपास पहुंच चुकी है, ऐसे में एक तोला सोना खरीदने में भी लोगों को सोचना पड़ता है, और ऊपर से इस बात का डर की सोना असली है या नकली, यह जानने के लिए की सोना असली है, या फिर उसपर सोने की परत तो नहीं चढ़ी हुई, आज हम आपको 5 ऐसे देसी टिप्स बताने वाले है, जिनके जरिए आप घर बैठे आसानी से पहचान सकते है, की खरीदा गया सोना असली है, या नकली।

गोल्ड खरीदते समय ये 5 टिप्स ध्यान रखें

सोने पर हॉलमार्क

सोने की ज्वेलरी पर उसकी शुद्धता से संबंधित हॉलमार्क होता है, सोना खरीदते समय इसे जरुर देखें अगर हॉलमार्क नहीं है, तो वह सोना न खरीदें, यह हॉलमार्क बताता है, की गहने में सोना कितना शुद्ध है, सोने की शुद्धता से गहने की कीमत तय होती है, जितने ज्यादा कैरेट का सोना लेंगे उसमें सोना उतना ही ज्यादा होता है, और उसकी कीमत उतनी ही, ज्यादा होती है, ज्यादा कैरेट का मतलब सोने का ज्यादा शुद्ध होना होता है।

यह भी देखें: Driving Licence-Aadhaar Link: डीएल को आधार से लिंक करने में दिक्कत? ऐसे करें समाधान

चुंबक परीक्षण

असली सोना चुंबकीय नहीं होता है, अगर यह चुम्बक की ओर आकर्षित हो जाएं, तो समझ जाएं की उसमें दूसरी धातुएं मिलाई गई है, यह स्पष्ट रुप से सोने में मिलावट का केस बन जाता है, आपको ऐसे मिलावटी सोने को नहीं खरीदना चाहिए।

पक्का बिल

सोने की ज्वेलरी खरीदते समय यह देखना बहुत जरुरी है, की आप इसे कहां से खरीद रहे है, छोटे शहरों में स्थानीय दुकानदार से खरीदे गए सोने की शुद्धता में अंतर आ सकता है, अगर ज्वेलरी पर बीआईएस मार्क, हॉलमार्क और HUID कोड है तो भी दुकानदार से पक्का बिल लेना न भूलें, कई ऐसे भी मामले आएं है, काफी स्थानीय दुकानदार ज्वेलरी पर नकली हॉलमार्क भी लगा देते है।

जल परीक्षण

अपने सोने के गहने को पानी से भरे कटोरे में डालें, अगर सोना असली होगा तो तुरंत डूब जाएगा, वहीं अगर सोना नकली हो या उस पर सोने की परत चढ़ी हो तो वह कुछ देर के लिए तैर सकता है, इस विधि से भी आप असली -नकली सोने का पता लगा सकते है।

यह भी देखें: Chevening-UP Scholarship Scheme: यूपी सरकार छात्रों को देगी ₹48 लाख तक की मदद, जानें कैसे मिलेगा लाभ

सिरके से परीक्षण

आप सिरके से भी सोने का परीक्षण कर सकते है, इसके लिए आप सोने के आभूषण पर सीधे सफेद सिरके की कुछ बूंदें डालें या फिर सिरके से भरे एक छोटे कटोरे में 10 -15 सेकेंड के लिए सोने के गहने को डुबोकर रख दें, अगर सोना असली होगा, तो उसका रंग नहीं बदलेगा, वहीं सतह काली पड़ना इस बात का सबूत होता है, की वह शुद्ध नहीं है।

Gold Checking Tips
Author
Rohit Kumar

Follow Us On

Leave a Comment