News

Bank Holidays September 2025: सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखें और पहले से निपटा लें ज़रूरी काम

RBI की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, देशभर में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, इसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय छुट्टियों के अलवा त्योहारों और वीकेंड की छुट्टी भी शामिल है, RBI कैलेंडर के मुताबिक बैंक छुट्टियां हर राज्य में एक जैसी नहीं होती, कहीं पर त्यौहार की की वजह से बैंक बंद रहेंगे

Published On:
Bank Holidays September 2025: सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखें और पहले से निपटा लें ज़रूरी काम
Bank Holidays September 2025: सितंबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, छुट्टियों की पूरी लिस्ट देखें और पहले से निपटा लें ज़रूरी काम

हर महीने कुछ दिन बैंक बंद रहते है, वैसे ही, सितम्बर में कई बड़े त्यौहार आते है, जैसे कर्मा पूजा, ओणम, ईद -ए -मिलाद, गणेश चतुर्थी, इंद्रजात्रा, नवरात्र स्थापना और दुर्गा पूजा मनाए जाते है, इन मौके पर अलग -अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे, RBI कैलेंडर के मुताबिक बैंक छुट्टियां हर राज्य में एक जैसी नहीं होती है।

यह भी देखें: Delivery Boy Salary: पार्सल डिलीवरी बॉय कितने कमाते? Myntra–Amazon के हर पैकेट पर मिलते हैं इतने रुपये

देशभर में 15 दिन बैंक की छुट्टियां

RBI की हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक, देशभर में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे, इसमें राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय छुट्टियों के अलवा त्योहारों और वीकेंड की छुट्टी भी शामिल है, RBI कैलेंडर के मुताबिक बैंक छुट्टियां हर राज्य में एक जैसी नहीं होती, कहीं पर त्यौहार की की वजह से बैंक बंद रहेंगे, तो कहीं पर अलग -अलग लोकल छुट्टियां रहेंगी, इसीलिए जरुरी है, की आप अपने राज्य की बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर ही बैंक में जाएं।

कब और कहाँ रहेंगे बैंक बंद देखें RBI हॉलिडे की पूरी लिस्ट

  • 3 सितंबर 2025 को झारखंड में कर्मा पूजा की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  • 4 सितंबर 2025 को केरल में फर्स्ट ओणम के मौके पर बैंक बंद होंगे।
  • 5 सितंबर 2025 को कई राज्यों जैसे महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, झारखंड और जम्मू में ईद-ए-मिलाद, थिरुवोनम और गणेश चतुर्थी की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
  • 6 सितंबर 2025 को सिक्किम और छत्तीसगढ़ में ईद-ए-मिलाद और इंद्रजात्रा की वजह से बैंक बंद होंगे।
  • 12 सितंबर 2025 को जम्मू और श्रीनगर में ईद-ए-मिलाद के बाद का शुक्रवार होने पर बैंक छुट्टी रहेगी।
  • 22 सितंबर 2025 को राजस्थान में नवरात्र स्थापना के कारण बैंक बंद होंगे।
  • 23 सितंबर 2025 को जम्मू और श्रीनगर में महाराजा हरि सिंह जी की जयंती पर बैंक बंद रहेंगे।
  • 29 सितंबर 2025 को त्रिपुरा, असम और पश्चिम बंगाल में महाषष्ठी/महासप्तमी और दुर्गा पूजा की वजह से बैंक बंद होंगे।
  • 30 सितंबर 2025 को त्रिपुरा, ओडिशा, असम, मणिपुर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में महाअष्टमी और दुर्गा पूजा की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

यह भी देखें: Digital Loan News: अब बैंक जाने की जरूरत नहीं, Google Pay पर मिनटों में मिलेगा लोन – जानें कैसे

इन छुट्टियों के दौरान नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI और एटीएम जैसी डिजिटल सेवाएं बिना रुकावट मिलती रहेंगी, हालांकि, चेक क्लियरिंग और कुछ ऑफलाइन बैंकिंग काम इन दिनों नहीं हो पाएंगे।

Bank Holidays Bank Holidays September 2025 RBI Bank Holidays List September 2025
Author
Rohit Kumar

Follow Us On

Leave a Comment