
Jio का सिम आज के समय में लगभग सभी लोग इस्तेमाल करते है, लेकिन Jio ने हाल ही में रोज 1 जीबी डेटा वाले सस्ते प्लान्स को बंद कर दिया है, जिससे आपका खर्च बढ़ गया है, लेकिन अगर आप महंगे रिचार्ज प्लान्स से रिचार्ज नहीं करना चाहते है, तो Jio के सीक्रेट प्लान्स के बारे में जरुर जान लें।
यह भी देखें: Bank Privatization 2025: सरकार का बड़ा फैसला, ये सरकारी बैंक होगा प्राइवेट! क्या आपका खाता भी है यहां?
Jio बजट -फ्रेंडली रिचार्ज प्लान्स
मुकेश अंबानी की कंपनी ने अब दो रिचार्ज प्लान्स को अफोर्डेबल प्लान्स की लिस्ट में जोड़ा है, और इन प्लान्स की कीमत 189 रुपए से लेकर 799 रुपए तक है, आप अपने रोज के डाटा उपयोग के हिसाब से रिचार्ज कर सकते है, जो की 189 रुपए का भी हो सकता है, और 799 रुपए तक का भी आइए अब आपको बताते है, इन बजट प्लान्स में मिलने वाले फायदों के बारे में।
Jio के 189 रुपये वाला प्लान
Jio का 189 रुपये वाला प्रीपेड प्लान उन यूजर्स के लिए है जो बजट-फ्रेंडली पैक की तलाश में हैं और जिनकी बेसिक जरुरतें होती है, इस प्लान की 28 दिनों की वैलिडिटी है, जियो के इस प्लान में पूरे 28 दिन के लिए बस 2GB डेटा दिया जाता है, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और टोटल 300 SMS की सुविधा, साथ ही Jio की ऐप्स जैसे JioTV और JioCloud का फ्री एक्सेस दिया जाता है।
यह भी देखें: MP किसानों को खेतों की तारबंदी पर ₹1.5 लाख की मदद, ऐसे करें अप्लाई
Jio ₹799 प्लान के फायदे
जियो का 799 रुपये वाला उन यूजर्स के लिए है जो ज्यादा डेटा और OTT बेनिफिट्स के साथ एंटरटेनमेंट का आनंद लेना चाहते हैं, इस प्लान में यूजर्स को 86 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जियो के इस प्लान में रोज 1.5GB हाई -स्पीड डेटा दिया जाता है यानी पूरे वैलिडिटी पीरियड में आपको कुल डेटा 126 GB मिलेगा, डेटा के अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS की सुविधा दी गई है, इसमें JioTV और JioCloud जैसी सर्विसेज फ्री मिलती हैं, और इस प्लान में JioHotstar का 90 दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है, जिससे आप क्रिकेट मैच, और वेब सीरीज का मजा बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के ले सकते हैं।