
केंद्र सरकार की कई स्कॉलरशिप योजनाओं में से एक खास योजना है, पीएम यशस्वी योजना, इस योजना के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े, ओबीसी और डीएनटी कैटेगरी के मेधावी छात्रों के लिए यह बहुत ही कमाल की योजना है, इस योजना के तहत 9वीं क्लास से पोस्ट ग्रेजुएशन तक अलग-अलग स्तर पर आपको स्कॉलरशिप मिलेगी।
पीएम यशस्वी योजना क्या है
प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना योगी केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा जारी की गई है, जिसका उद्देश्य कक्षा 9 से पोस्ट ग्रेजुएशन तक की शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है, यह योजना पीएम युवा अचीवर्स स्कॉलरशिप अवार्ड स्कीम फॉर वाइब्रेंट इंडिया फॉर ओबीसी और अन्यके तहत एक सब-स्कीम है, इस योजना का उद्देश्य इन श्रेणियों के मेधावी छात्रों को प्रीमियम शिक्षा प्रदान करना है।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना हेतु पात्रता मापदंड
- विद्यार्थी ओबीसी ईडब्ल्यूएस या डीएनटी श्रेणी से होना चाहिए।
- विद्यार्थी के परिवार की वार्षिक आय 250000 रुपए से कम होनी चाहिए।
- विद्यार्थी किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा दसवीं पास होना आवश्यक है।
- इसके अलावा विद्यार्थी का जन्म 2007 से 2011 एवं 2005 से 2009 के बीच होना चाहिए।
- अगर कोई अन्य स्कॉलरशिप ली जा रही है तो कोई एक छोड़नी होगी।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लाभ
- विद्यार्थी को भविष्य में आगे की पढ़ाई में सुविधा मिलती है।
- विद्यार्थी के लिए छात्रवृत्ति से आर्थिक सहायता होती है।
- कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों के लिए 75000 प्रतिवर्ष राशि दी जाती है।
- कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों को 125000 प्रतिवर्ष राशि दी जाती है।
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
- कक्षा 11वीं की मार्कशीट
- कक्षा 9वीं की मार्कशीट
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड या पैन कार्ड
- प्रमाण पत्र
- विद्यार्थी की ईमेल आईडी
- विद्यार्थी के हस्ताक्षर
पीएम यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
- सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर पहुंच जाएं।
- होम पेज पर खाता बनाएं बटन पर क्लिक करें।
- अब अकाउंट बनाने की प्रक्रिया पूर्ण करें।
- प्राप्त आईडी और पासवर्ड दर्ज लॉग-इन करें।
- आवेदन फार्म आपके सामने खुल जाएगा, आवेदन फार्म में व्यक्तिगत और शिक्षा संबंधी जानकारी भरें।
- दस्तावेज अपलोड कर शुक्ल का भुगतान करें।
- अब नीचे दिए सबमिट बटन पर क्लिक करें और फॉर्म प्रिंट कर लें।