News

RIMC Admission 2026: नेशनल मिलिट्री कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, जानें योग्यता और आयु सीमा

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है, शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को दिल्ली में आयोजित की जाएगी, नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2026 तक 11 साल 6 महीने से कम नहीं और 13 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए

Published On:
RIMC Admission 2026: नेशनल मिलिट्री कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, जानें योग्यता और आयु सीमा
RIMC Admission 2026: नेशनल मिलिट्री कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, जानें योग्यता और आयु सीमा

राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है, शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, प्रवेश परीक्षा 7 दिसंबर 2025 को दिल्ली में आयोजित की जाएगी, दून घाटी में स्थित यह प्रतिष्ठित संस्थान विद्यार्थियों को भारतीय सशस्त्र बलों में अधिकारी बनने के लिए तैयार करता है।

RIMC Admission 2026 हेतु जरुरी योग्यता

नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवार की आयु 1 जुलाई 2026 तक 11 साल 6 महीने से कम नहीं और 13 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानी केवल वही विद्यार्थी पात्र होंगे जिनकी जन्म तारीख 2 जुलाई 2013 से 1 जनवरी 2015 के बीच है। एडमिशन के लिए लड़के और लड़कियां दोनों आवेदन कर सकते हैं, अभ्यर्थी वर्तमान में कक्षा 7 में पढ़ रहे हों या एडमिशन के समय तक मान्यता प्राप्त विद्यालय से कक्षा 7 पास कर चुके हों।

RIMC Admission 2026 हेतु आवेदन शुल्क और प्रक्रिया

जो भी उम्मीदवार होंगें उनका कक्षा 7 में नामांकन होना चाहिए, या फिर एडमिशन के समय तक किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 7 पूरी कर ली होनी चाहिए, परिपत्र में कहा गया है, आवेदन पत्र 600 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट भेज कर या अधिसूचना में दिए गए लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करके प्राप्त किए जा सकते है, अनुसूचित जाति (एससी) या अनुसूचित जनजाति (एसटी) के छात्रों के लिए डिमांड ड्राफ्ट की राशि 555 रुपए है और उन्हें अपना जाति प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा, और सभी भरे हुए दस्तावेजों के साथ, 15 अक्टूबर तक शिक्षा निदेशालय के परीक्षा प्रकोष्ठ में करने होंगे।

RIMC Admission 2026 हेतु कब होगी परीक्षा

RIMC Admission 2026 हेतु एडमिशन के लिए परीक्षा का आयोजन 7 दिसंबर 2025 को किया जाएगा, एक्जाम में शामिल होने के लिए सभी रजिस्टर्ड छात्रों को एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, प्रवेश परीक्षा में प्राप्त नंबरों के आधार पर एडमिशन होंगें।

RIMC Admission 2026
Author
Rohit Kumar

Follow Us On

Leave a Comment