
Oppo एक बार फिर अपनी K सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, इस बार कंपनी Oppo K13 टर्बो को पेश करेगी, ब्रांड ने काफी टाइम पहले ही इस नए लॉन्च की घोषणा कर दी थी और Oppo अपने नए शानदार 5G स्मार्टफोन लेकर बेचने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है, Oppo इन डिवाइस को मिड -रेंज सेगमेंट में पेश कर सकता है, कंपनी ने डिवाइस में अनोखे डिजाइन कलर, वेरिएंट और कुछ फीचर्स का भी खुलासा किया है, इसमें कैमरा क्वालिटी से लेकर बैटरी बैकअप और प्रोसेसर काफी तगड़ा दिया गया है, इस स्मार्टफोन के स्टाइलिश डिजाइन और प्रीमियम इस और भी ज्यादा खास बनाता है।
Oppo K13 टर्बो डिस्प्ले और डिजाइन
Oppo K13 टर्बो में आपको मिलने वाला है, एक बेहद खूबसूरत और प्रीमियम लुक वाला डिजाइन जिसमें 6.8 इंच का बड़ा OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, यह डिस्प्ले 1.5K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स को मिलती है, स्मूथ स्क्रॉलिंग और बेहतरीन विजुअल एक्सपीरियंस, स्लिम बॉडी, फ्लैट एज स्क्रीन और IP68 वाटर -डस्ट रेसिस्टेंस इसे बनाते है एक परफेक्ट ऑलराउंडर फोन।
Oppo K13 टर्बो बैटरी
Oppo K13 टर्बो स्मार्टफोन में आपको 8500mAh की पावरफुल बैटरी है, जो एक बार चार्ज करने पर दिनभर आराम से चल सकती है, अब चाहे आप इसमें स्ट्रीमिंग करें या गेमिंग और सोशल मीडिया लम्बे समय तक टिका रहता है, इसके साथ मिलने वाला 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आपके फोन को सिर्फ 25 से 30 मिनट में फुल चार्ज कर सकते है।
Oppo K13 टर्बो कैमरा
Oppo K13 टर्बो स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा है, जिसमें होगा 340MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर 8MP अल्ट्रा -वाइड एंगल लेंस और 2 MP मैक्रो /डेप्थ लेंस है, कैमरा में AI प्रोसेसिंग, नाइट मोड, पोट्रेट मोड़ जैसे स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
Oppo K13 कीमत
Oppo K13 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में कंपनी जल्द ही लॉन्च कर सकती है, उम्मीद की जा रही है, की इस स्मार्टफोन को अगस्त 2025 के अंतिम सप्ताह तक लॉन्च किया जा सकता है, इसकी संभावित कीमत 31,999 रुपए से 35,999 के बीच हो सकती है, कंपनी ने अभी तक आधिकारिक लॉन्च डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इसकी लॉन्च डेट बहुत करीब है।