News

पोस्ट ऑफिस RD की किस्त मिस हो गई? जानें जुर्माना और खाता बंद होने से बचने के तरीके

क्या आपने पोस्ट ऑफिस की आरडी में कई महीनों से पैसे जमा नहीं किए हैं यानी की आपने कुछ क़िस्त मिस कर दी है तो जुर्माने के साथ आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है। आइए जानते हैं जुर्माने और खाता बंद होने से बचने के लिए क्या करें।

Published On:
पोस्ट ऑफिस RD की किस्त मिस हो गई? जानें जुर्माना और खाता बंद होने से बचने के तरीके

आज के समय में लोग अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में निवेश करना अधिक पसंद करते हैं क्योंकि इसकी सभी स्कीम्स गारंटीड और सुरक्षित रहती है। वहीं डाक विभाग की RD स्कीम में निवेश कर रहें हैं तो इसमें आपको 6.7% का इंटरेस्ट मिलता है। इस स्कीम में आपको हर महीने एक निश्चित क़िस्त को जमा करना होता है। लेकिन कई बार हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती है जिस वजह से हम समय पर क़िस्त जमा नहीं कर पाते हैं और इससे खाता बंद होने का खतरा बड़ जाता है जिससे हमें बड़ा नुकसान हो सकता है साथ ही आपको जुर्माना भी भरना पड़ता है। यदि आपने भी RD की कुछ महीने की क़िस्त जमा नहीं की है तो चिंता ना करें, हम आपको ऐसी जानकारी देंगे जिससे आप अपने खाते को बंद करने से बचा सकते हैं और आपको एक भी जुर्माना नहीं देना होगा।

यह भी देखें- LIC की धमाकेदार स्कीम! मात्र 150 जमा करके पाएं 19 लाख रुपये, जानें कैसे मिलेगा फायदा

RD क़िस्त मिस हो गई तो क्या होगा?

RD क़िस्त समय पर जमा न करने पर खाताधारक का अकाउंट बंद हो सकता है। बंद होने से पहले आपको एक अवसर दिया जाता है जिसमें आपको बकाया क़िस्त और जुर्माने को एक साथ जमा करना पड़ता है। यह जुर्माना आपको मासिक क़िस्त पर 1 प्रतिशत दर पर देना होता है। यानी की प्रत्येक 100 रूपए पर 1 रूपए का जुर्माना प्रति माह देना होगा। अगर आप चार महीने तक कोई भी क़िस्त जमा नहीं करेंगे तो आपका खाता हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।

चार महीने की क़िस्त जमा हो हुई तो खाता बंद?

यदि निवेशक पिछले चार महीनों से क़िस्त जमा नहीं कर पाता है तो पोस्ट ऑफिस के नियमनुसार आपका RD खाता डिस्कन्टीन्यू कर दिया जाता है। यानी की आप इसमें कोई भी पैसा जमा नहीं कर सकेंगे। इसके बाद कहता पर्मानेंट बंद हो जाएगा।

बंद अकाउंट को चालू कैसे करें?

यदि आरडी स्कीम में आपकी चार क़िस्त मिस हो गई है यानी ये क़िस्त जमा नहीं हुई है तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा। लेकिन आप इसे फिर से चालू कर सकते हैं क्योंकि डाक विभाग आपको इसके लिए एक और अवसर देता है।

आपको इसके लिए पोस्ट ऑफिस जाना है और चार क़िस्त बकाया रहने के दो महीने भीतर अकाउंट को चालू कराने के लिए आवेदन देना है। आपकी जितनी भी क़िस्त बची हुई है और साथ में जुर्माना लगा है उसे भी जमा कर देना है। इसके बाद आपका खाता फिर से चालू कर दिया जाएगा। अगर आप इस अवसर पर भी क़िस्त जमा नहीं करते हैं तो आपका खाता परमानेंट बंद कर दिया जाएगा। इसके बाद आपको किसी भी ब्याज का लाभ नहीं मिलेगा सिर्फ अभी तक आपने जो राशि जमा की है वह लौटाई जाएगी।

RD खाते को बंद होने से कैसे बचाएं?

हमेशा व्यक्ति की आर्थिक स्थिति एक जैसे नहीं रहती है कभी आर्थिक संकट का सामना भी करना पड़ता है। अगर ऐसी स्थिति आपके साथ भी होती है और आप कुछ महीने की क़िस्त जमा नहीं कर पाते हैं तो आपका आरडी खाता बंद भी हो सकता है। लेकिन इसका सॉल्यूशन भी है। इसके लिए आपको पोस्ट ऑफिस में आवेदन करके RD अकाउंट की समय सीमा को उतना आगे बढ़ाना है जितनी महीने आप क़िस्त जमा नहीं कर पाए हैं। इस विकल्प का पालन करके आप अपने अकाउंट को बंद होने से बचा सकते हैं और आपको कोई जुर्माना भी नहीं भरना पड़ेगा।

Post Office RD
Author
Rohit Kumar

Follow Us On

Leave a Comment