News

इन 3 जातियों को मिल सकता है आरक्षण का फायदा, सर्वे हो चुका पूरा, सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

केंद्र सरकार इन तीन जातियों को कर सकती है ओबीसी वर्ग में शामिल! राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने सर्वे रिपोर्ट जारी की है जिसमें इन जातियों का जिक्र हुआ है।

Published On:

क्या आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। राज्य में रहने वाली कुछ जातियों को भी ओबीसी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। बता दें हाल ही में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा भोपाल में बैठक की गई जिसके तहत उन्होंने तीन जातियों को ओबीसी में शामिल करने के लिए कहा है। अब इस पर सरकार क्या फैसला लेती है उसकी जानकारी आगे अपडेट्स में पता लग जाएगी।

यह भी पढ़ें- Spray Pump Subsidy: किसानों को मिलेगी फ्री स्प्रे मशीन, जानें आवेदन की प्रक्रिया और पात्रता

कितनी जातियां होंगी शामिल

जानकारी के लिए बता दें राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने कुडमी, तंवर और माली-सैनी, इन तीन जातियों का नाम बताया है। उनका कहना है कि यह तीन जातियां सामाजिक एवं शैक्षणिक रूप से अन्य पिछड़ी जाति में शामिल करने के लायक समझी गई है।

आपको बता दें आयोग की सुनवाई से पहले मध्यप्रदेश जन परिषद द्वारा 32 जातियों का पूर्ण रूप से सर्वे किया गया था जिसके बाद इन तीन जातियों का नाम इसमें शामिल किया गया। सर्वे रिपोर्ट में सभी जानकारी चेक करके इन तीन जातियों को OBC श्रेणी में शामिल किया जा सकता है।

केंद्र सरकार को भेजा जाएगी रिपोर्ट

आयोग का कहना है कि वह जल्द ही अपनी इस रिपोर्ट को केंद्र सरकार को देने वाला है। अगर केंद्र सरकार द्वारा इस पर अच्छा फैसला लिया जाता है तो ये तीन जातियां ओबीसी वर्ग में शामिल हो जाएंगी और इन्हें आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।

बता दें हसराज गंगाराम अहीर (राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष) तथा भुवन भूषण कमल (राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य) ने भोपाल में इन जातियों के सदस्यों से बात की है। करीबन 32 जातियों का नाम ढूंढा गया था जिसमे से 5 जातियों का सर्वे पूरा किया, जिसमे तीन जाति ओबीसी में शामिल की जा सकती हैं।

OBC वर्ग में शामिल होने पर क्या लाभ मिलेंगे?

अगर ये तीन जातियां ओबीसी वर्ग में शामिल हो जाती हैं तो इन्हें राज्य और केंद्र सरकार द्वारा सरकारी नौकरी में आरक्षण मिलेगा। इसके अलावा सरकारी योजनाओं का लाभ, आर्थिक सहायता, स्कालरशिप का लाभ तथा शिक्षा क्षेत्र में आरक्षित सीटों का लाभ दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य लाभ भी दिए जाएंगे।

reservation benefit
Author
Rohit Kumar

Follow Us On

Leave a Comment