
शिक्षा मंत्रालय ने 5 मुफ्त AI कोर्स लॉन्च किए है, इनमें छात्र फिजिक्स,केमिस्ट्री, अकाउंटिंग, और क्रिकेट में भी AI सीख सकते है, इसके लिए SWAYAM पोर्टल पर रजिस्टर करना होगा, कोर्स पूरा करने पर सर्टिफिकेट भी मिलेगा, जो करियर के लिए उपयोगी साबित हो सकता है।
यह भी देखें: Bank Privatization 2025: सरकार का बड़ा फैसला, ये सरकारी बैंक होगा प्राइवेट! क्या आपका खाता भी है यहां?
AI के बढ़ते महत्व को देखते हुए कई कोर्स प्राइवेट संस्थानों ने शुरु किए, इन कोर्स की फीस भारी -भरकम वसूली जाती थी लेकिन अब फ्री में भी AI के बारे में सीख सकते हो, शिक्षा मंत्रालय ने छात्रों और प्रोफेसनल्स को भविष्य की तकनीक से जोड़ने के लिए स्वयं पोर्टल पर 5 फ्री AI कोर्स लॉन्च किए है, मंत्रालय ने SWAYAM पोर्टल swayam.gov.in पर जाकर आप फ्री में इन कोर्स को कर सकते हो, मंत्रालय के विषेशज्ञों की टीम ने यह पांचों कोर्स डिजाइन किए हैं, अब आप फ्री में बेसिक से एडवांस लेवल तक एआई की ट्रेनिंग ले सकते हैं।
कौन से कोर्स कर सकते हैं?
यह सभी कोर्स सरकार के अपने पोर्टल स्वंय (SWAYAM) पर उपलब्ध हैं। आप इन पांचों कोर्स को फ्री में कर सकते हैं, अगर आप बिल्कुल बेसिक से शुरुआत करना चाहते हैं तो आप पायथन प्रोग्रामिं, डेटा विजुअलाइजेशन और मशीन लर्निंग के बेसिक को इस कोर्स में सीख सकते हैं।
क्रिकेट एनालिटिक्स विद एआई
- क्रिकेट के फैंस के लिए यह कोर्स बहुत खास है, डेटा साइंस और एआई की मदद से मैच का एनालिसिस करना सिखाया गया है।
यह भी देखें: Aapki Beti Yojana 2025: बेटियों को मिल रहे ₹2500, ऐसे करें अप्लाई
एआई इन अकाउंटिंग
- कॉमर्स खासकर अकाउंट्स के स्टूडेंट्स के लिए यह बेहतरीन कोर्स है, इस कोर्स में एआई से अकाउंट ऑटोमेशन और स्मार्ट एनालिसिस सीखने का मौका मिलेगा।
एआई इन फिजिक्स
- अगर आप को फिजिक्स में रुचि है तो यह कोर्स आपके लिए अहम हो सकता है, इस कोर्स में आप फिजिक्स के कॉन्सेप्ट्स को एआई की मदद से आसानी से समझ सकते हैं।
कैसे करें फ्री रजिस्ट्रेशन?
- सबसे पहले SWAYAM पोर्टल पर जाएं।
- होम पेज पर कोर्स सेक्शन में जाएं।
- अपनी पसंद के कोर्स को देखें।
- उस पर क्लिक करके उस कोर्स के बारे में जानें।
- सबसे ऊपर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें।
- ई-मेल आईडी, और पासवर्ड डालें।
- अब रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
यह भी देखें: LIC Bima Sakhi Yojana: महिलाओं को मिलेंगे ₹7000, LIC बीमा सखी योजना में आवेदन शुरू
कैसे मिलेगा सर्टिफिकेट?
आप पोर्टल पर अप्लाई करके इन्हें कर सकते है, यह सभी कोर्स फ्री में ही है, अगर आपको कोर्स का सर्टिफिकेट भी चाहिए तो आपको एग्जाम भी देना पड़ेगा, इसके लिए आपको असाइनमेंट और एग्जाम दोनों देने होंगे, साथ में एग्जाम की फीस भी भरनी होगी, इस सर्टिफिकेट में 75 प्रतिशत हिस्सा एग्जाम का और 25 प्रतिशत असाइनमेंट का हिस्सा रहेगा, दोनों में आपको 40 -40 प्रतिशत स्कोर करना होगा, और सर्टिफिकेट में भी आपको मार्क्स के हिसाब से ग्रेड्स मिलेंगे।